GautambudhnagarGreater noida news

आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में चलाया गया एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान। एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की शिरकत

आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में चलाया गया एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान।

एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की शिरकत

उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल ने रिबन काटकर एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

 राज्यपाल ने वैक्सीनेशन सेंटर तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी किया स्थलीय निरीक्षण

इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं छात्राओं को वैक्सीनेशन किट की गई वितरित

आंगनबाड़ी एवं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी मनमोहक प्रस्तुति

छात्रों को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रखने हेतु एच.पी.वी. टीकाकरण आकांक्षा समिति की सराहनीय पहल

सीएसआर फंड का शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया जाए भरपूर प्रयोग

बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित रखना हमारी अहम जिम्मेदारी, ईश्वर का साक्षात अवतार होते हैं बच्चे । राज्यपाल

गौतमबुद्धनगर।आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर द्वारा 09 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रखने हेतु एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान आज पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर 91 नोएडा में चलाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शिरकत की गई।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर 91 नोएडा पहुंचकर एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान का रिबन काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया, इस दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक नोएडा पंकज सिंह, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, एमएलसी नरेंद्र भाटी, आकांक्षा समिति की जिला अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सहयोगी संस्था एईपीसी अध्यक्ष ललित ठकराल, फेलिक्स अस्पताल से डॉक्टर डीके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संकल्प कैंसर केयर फाउंडेशन तथा रोटरी क्लब के संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।एच.पी.वी. टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा सर्वाइकल कैंसर प्रीवेंशन अवेयरनेस वीडियो का प्रसारण भी किया गया। इस दौरान महामहिम राज्यपाल द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं लैपटॉप, ट्राईसाईकिल, टूलकिट, टैबलेट आदि का वितरण तथा सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही छात्राओं को वैक्सीनेशन किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण हेतु जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब ओखला दिल्ली के मध्य मेमोरेंडम का अंडरस्टैंडिंग(एम.ओ.यू) भी हस्ताक्षर किए गए।

उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए एचपीवी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीनेशन काफी महंगा होता है, इसलिए इसमें परिवार, समाज, उद्यमियों एवं जनप्रतिनिधियों को आगे आने की जरूरत है। कंपनियां अपने सीएसआर फंड का अधिक से अधिक प्रयोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में करें, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प यह है कि सभी देशवासी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत रहे तभी उनका यह विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने आकांक्षा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हम सबको आकांक्षा समिति के इस प्रयास में हिस्सेदार बना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को एचपीवी वैक्सीनेशन के संबंध में जागरूक बनाएं ताकि वह सभी अपनी बच्चियों को एचपीवी वैक्सीनेशन कराते हुए उनको सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रख सके। राज्यपाल ने बच्चों की परवरिश पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को जन्म से ही अच्छे संस्कार देने चाहिए, यदि हम बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो ही समाज में हमारी संस्कृति सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा बच्चे ईश्वर का साक्षात अवतार होते हैं, इसलिए उनकी परवरिश पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए जब तक उनको अपने अच्छे एवं बुरे का ज्ञान ना हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कवियों को बाल गीत भी लिखने चाहिए, जिन्हें सुनकर बच्चे एक अच्छी प्रेरणा प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर उपस्थित सांसद एवं विधायकगणों ने भी एचपीवी वैक्सीनेशन के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में महामहिम राज्यपाल को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जानकारी देते हुए इसे किस प्रकार बचा जा सकता है, इसकी पूर्ण जानकारी छात्राओं को दी और कहा कि आप अपने सगे संबंधियों को भी इसके संबंध में जागरूक बनाते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।आकांक्षा समिति की जिला अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज में सर्वाइकल कैंसर के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि एचपीवी वैक्सीनेशन से सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। इसलिए आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में यह अभियान आगे भी चलता रहेगा और इसमें आप सब भी अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही एचपीवी वैक्सीनेशन का अपने स्तर से भी प्रचार प्रसार करें ताकि इसके संबंध में अधिक से अधिक लोग जागरुक हो सके।एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान के दौरान आज कुल 506 छात्रों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button