कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में कारगिल युद्ध के नायकों और वीर नारियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में कारगिल युद्ध के नायकों और वीर नारियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
जिलाधिकारी ने कारगिल युद्ध के नायकों और वीर नारियों को किया सम्मानित
गौतमबुद्धनगर। कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा डीएम कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में कारगिल युद्ध के नायकों और वीर नारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिला सैनिक कल्याण विभाग के वरिष्ठ लिपिक हरविंदर कुमार शर्मा वी कल्याणकर्ता हरवीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित वीर नायकों कर्नल प्रविंद्र सिंह, डब्ल्यूओ देवराज नागर, सूबेदार जगदीश चंद्र, तेजराम, हवलदार राणा सिंह, जितेंद्र, सार्जेंट महाराज सिंह, जेडब्लूओ जेपी नागर एवं वीर नारी शहीद मेजर अनुराग नौरियाल की पत्नी कीर्ति चक्र प्राप्त उमा नौरियाल, शहीद सूबेदार जयसिंह पत्नी शौर्य चक्र प्राप्त सुखवीरी देवी, शहीद गनर रामवीर सिंह पत्नी सरोज कुमारी तथा शहीद ग्रनेडियर रिश्पाल सिंह पत्नी रामप्यारी देवी को मोमेंटो व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रत्येक सम्मानित अतिथि से व्यक्तिगत रूप से भेंट करते हुए उन्हें कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा, “देश की सुरक्षा के लिए दिया गया आपका बलिदान और योगदान अतुलनीय है। हम सभी नागरिक आपके ऋणी हैं और जिला प्रशासन आपकी हर आवश्यक सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा।” उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों का समारोह में भाग लेने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड कर्नल शैलेंद्र सिंह ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना के जांबाजों ने वीरता और साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि यह विजय भारतीय सेना की अद्वितीय शौर्यगाथा का प्रतीक है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, पूर्व सैनिकगण, उनके परिजन तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।