शिक्षक भवन तुगलपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ का होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
शिक्षक भवन तुगलपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ का होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। शिक्षक भवन तुगलपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षकों के चयन वेतनमान, वेतन बहाली, लंबित एरियरएवं बाल्यदेखभाल अवकाश आदि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। सभी की सहमति के अनुसार होली अवकाश के उपरांत सभी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संघ प्रतिनिधि एक मुलाकात कर समस्याओंका निवारण कराया जायेगा। मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दी और कहा कि प्रत्येक समस्याओं निराकरण कराना हमारी प्राथमिकता है। संबंधित अधिकारी से मुलाक़ात कर निवारण कराया जायेगा। जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि हमारा संघटन मजबूती के साथ प्रत्येक शिक्षक के साथ खड़ा है। जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि अभी हाल में हमने प्रत्येक ब्लॉक में मीटिंग कर शिक्षक समस्याओं को जाना है जिनका निवारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा करवाया जाएगा। बैठक उपरांत होली की शुभकामनाएँ के साथ चंदन लगाकर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैठक मेंमांडलिक मंत्री मेरठ मण्डल मेघराज भाटी, जिला संरक्षक अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीन शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर , जिला संयुक्त मंत्री हेमन्त खोदना,ब्रजेशपाल सिंह, सरिता यादव, अरविन्द शर्मा,प्रीति पाण्डेय मिर्दुला शुक्ला, माला बजाज, ज्योतिर्मय पाण्डेय,ब्लॉक अध्यक्ष स्मिता सिंह व सतीश पीलवान, ब्लॉक मंत्री रामकुमार शर्मा, गीता अगर्तानिया, सीमा तिवारी, सुनीता,ब्लॉक कोषाध्यक्ष निर्मला त्यागी, भगवत स्वरूप शर्मा , हेमराज शर्मा,गजराज रावत,धीरज शर्मा, नवनीत तिवारी, आरती कुलश्रेष्ठ, ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी आदि उपस्थित रहे।