GautambudhnagarGreater noida news

एच एल इंटरनेशनल स्कूल को ब्रिटिश काउंसिल द्वारा प्रतिष्ठित RIDS अवॉर्ड से किया सम्मानित

एच एल इंटरनेशनल स्कूल को ब्रिटिश काउंसिल द्वारा प्रतिष्ठित RIDS अवॉर्ड से किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा । एच एल इंटरनेशनल स्कूल को ब्रिटिश काउंसिल द्वारा प्रतिष्ठित RIDS अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ये जानकारी हमें स्कूल के चेयरमैन सुनील कुमार ने दी उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवीन शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है।इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के निदेशकों ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है, जिनके निरंतर सहयोग और प्रयासों से यह सम्मान संभव हो पाया।निदेशकों ने समाज को यह संदेश भी दिया है कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण, संस्कारों के संवर्धन और भविष्य की पीढ़ी को समाज एवं राष्ट्र में सकारात्मक योगदान देने के लिए तैयार करने का माध्यम है। एजाइल इंटरनेशनल स्कूल इसी उच्च उद्देश्य के प्रति समर्पित है और शिक्षा के उच्च मानकों की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा। यह पुरस्कार न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे समाज के लिए भी गौरव की बात है जो शिक्षा की शक्ति में विश्वास रखता है।इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन सुनील कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि में सबसे बड़ा योगदान स्कूल के टीचरों का और अभिभावकों का है उन्होंने स्कूल के टीचरों को बधाई दी

Related Articles

Back to top button