GautambudhnagarGreater noida news

तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के आंगनवाड़ी बच्चो और बुजुर्ग महिलाओ के साथ हितांशी सिंह ने मनाया जन्मदिन

तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के आंगनवाड़ी बच्चो और बुजुर्ग महिलाओ के साथ हितांशी सिंह ने मनाया जन्मदिन

ग्रेटर नोएडा। निष्ठा और लगन के साथ जरूरतमंदों की हर तरह से सहायता करने का जज्बा लिए तन्वी हेल्पिंग ग्रुप द्वारा निरन्तर आयोजन ओर इस ही कड़ी में ग्राम गिरधरपुर सुनारसी मंगलवार को आंगनवाड़ी बच्चों को गर्म जाकिट और बुजुर्ग महिलाओ को पोष्टीक आहार हितांशी सिंह ने आपने जन्मदिन पर जरूरतमंदो की मदद की।

तन्वी हेल्पिंग ग्रुप की सचिव पूजा चौहान ने बताया कि हितांशी सिंह आपने हर जन्मदिन पर जरूरतमंदो की सहायता करती है और छोटी सी आयु मे आपने द्वारा खुद से जरूरतमदो को तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के माध्यम से गर्म जाकिट और शिक्षा सामग्री और पोष्टीक आहार वितरण करती है ओर गर्भवती और बुजुर्ग महिलाओ से सन्हे, आशीर्वाद प्राप्त करती है |

Related Articles

Back to top button