उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक गौरव। स्पेशल ओलंपिक्स भारत फुत्सल नेशनल चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ियों का परचम
उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक गौरव। स्पेशल ओलंपिक्स भारत फुत्सल नेशनल चैंपियनशिप में यूपी के खिलाड़ियों का परचम

फरीदाबाद / ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश ने समावेशी खेलों के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। स्पेशल ओलंपिक्स भारत फुत्सल नेशनल चैंपियनशिप (7 से 11 जनवरी, फरीदाबाद) में सीनियर कोच मिसेज़ नीरज सिंह (HOD – शारीरिक शिक्षा एवं खेल), जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया।यह प्रतियोगिता अत्यंत महत्वपूर्ण रही क्योंकि यहीं से चयनित खिलाड़ी वर्ष 2027 में USA, चिली में होने वाले स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो उत्तर प्रदेश के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व का विषय है।
नेशनल चैंपियनशिप में
अंडर-17 बालिका टीम-कांस्य पदक कौशिका चौहान,दिव्यांशी शर्मा,स्वीचा शर्मा को
अंडर-14 बालिका वर्ग में हृद्या शंकर को स्वर्ण पदक व
अंडर-14 वर्ग में आर्ध्या सिंह तोमर को स्वर्ण पदक,तनिष्क चोपड़ा को स्वर्ण पदक मिला।
इन शानदार सफलताओं के पीछे खिलाड़ियों की अथक मेहनत, अनुशासन और सशक्त कोचिंग सिस्टम की अहम भूमिका रही। सीनियर कोच मिसेज़ नीरज सिंह के साथ कोच अक्षिता तोमर (उत्तर प्रदेश जूनियर बालिका टीम) के समर्पित प्रशिक्षण ने टीम को इस मुकाम तक पहुँचाया।
इस अवसर पर जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा की प्रिंसिपल मीता भंडुला ने कहा,
“हमारे खिलाड़ियों ने नेशनल स्तर पर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत, कोचों के मार्गदर्शन और विद्यालय की खेल संस्कृति का परिणाम है।”वहीं, स्पेशल ओलंपिक्स भारत, उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मुकेश शुक्ला जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा,“यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की समावेशी खेल प्रतिभा की ताकत को दर्शाता है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश को गौरवान्वित करेंगे।”
यह उपलब्धि न केवल विद्यालय या टीम की, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है।



