25 नवंबर को होगी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर ऐतिहासिक महापंचायत। सुनील प्रधान
25 नवंबर को होगी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर ऐतिहासिक महापंचायत। सुनील प्रधान
ग्रेटर नोएडा।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग नोएडा के गांव झटटा व नागली वाजिदपुर में हुई जिसकी अध्यक्षता बाबा महाराज एवं संचालन ललित चौहान ने किया प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीति के कारण
किसानों का हनन हो रहा है बार-बार प्राधिकरण किसानों को बरगला रहा है किसानों का हक नहीं दे रहा इन तानाशाह प्राधिकरण के खिलाफ हम सभी किसान मिलकर 10%विकसित भूखंड,नया भूमि अधिग्रहण बिल लागू हो एवं हाई पावर कमेटी की सिफ़ारिशों पर जल्द से जल्द शासनादेश को लेकर आगामी 25 नवंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत के लिए गांव गाँव में जनजागरण अभियान चलाया मंडल महासचिव अनित कसाना ने बताया किसने की आबादी का निस्तारण नहीं किया गया पुरानी पुश्तैनी जमीन में किसान अपना मकान बनाकर रह रहे हैं उस जमीन को भी प्राधिकरणों ने अपने नाम कर लिया है जन जागरण अभियान चलाकर गाँवो मे पंचायत की एवं लोगों से अधिक से अधिक मात्रा में महापंचायत में पहुँचने की अपील की अमित जिलेदार व अमित डेढा ने बताया सभी ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया कि हमारे गाँव से सैकड़ो की तादात में लोग ट्रैक्टर ट्राली एवं बसो से महापंचायत में पहुँचने का काम करेंगे इस मौके पर राजीव मलिक विनोद पंडित रॉबिन नागर जितेंद्र चौहान सुभाष भूषण रामवीर सतीश चौहान अजय कुमार महावीर सिंह जयप्रकाश अमन सिंह जसवीर सुमित चौहान राहुल शर्मा रोहित अरुण चौहान मा राजू नीरज भाटी मनीष भाटी जतन भाटी सागर भाटी मोहित भाटी पंकज हरि अरुण खड़ी पवन चौहान दीपक भाटी रमन कसाना ललित सुशील अजय भाटी आदि सैकड़ो ग्रामीण एवं किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे