दनकौर में हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन।
दनकौर में हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा ।दनकौर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसके लिए दनकौर क्षेत्र के सभी हिंदू संगठन एकत्रित होकर हिंदू संस्कृति और हिंदुत्व परंपराओं को जिंदा रखने के लिए हिंदू सम्मेलन किया है इसके लिए रविवार 4 जनवरी को दनकौर में एक मीटिंग की गई जिसमें सभी हिंदू संगठनों को आमंत्रित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु दीपांकर महाराज और राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के गुणवंत कोटारी रहे दनकौर के व्यापारी नेता संदीप जैन के निवास पर और युवा समाज से भी अखिलेश नागर के निवास पर जोरदार स्वागत किया गया आध्यात्मिक योग गुरु दीपांकर महाराज ने कहा कि आज हिंदू को एक होना बहुत जरूरी है जिससे उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जातिवाद में ना फैलाया जाए केवल हिंदू हिंदू भाई भाई का नारा दिया इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकि मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा मंडल महामंत्री अमित नागर सुभाष नागर भूपेंद्र भड़ाना तेजवीर प्रधान नरेंद्र नागर सुमित समय वीर प्रताप नागर ज्ञानेंद्र नागर समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे



