GautambudhnagarGreater noida news
एनटीपीसी दादरी में हिंदी पखवाड़ा 2025 का हुआ शुभारंभ
एनटीपीसी दादरी में हिंदी पखवाड़ा 2025 का हुआ शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा ।सितम्बर 2025 को एनटीपीसी दादरी में हिंदी पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी), ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस शपथ ग्रहण के साथ हिंदी पखवाड़े की शुरुआत हुई, जो 29 सितम्बर तक चलेगी। इस अवधि में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं राजभाषा अनुभाग द्वारा आयोजित की जाएंगी। एनटीपीसी दादरी सदैव राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए तत्पर रहती है और इसी भावना के साथ यह आयोजन किया जा रहा है।