एच आई एम् टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर २०२५ “जॉब क्वेस्ट एक्सपो” का हुआ शानदार समापन।
एच आई एम् टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर २०२५ “जॉब क्वेस्ट एक्सपो” का हुआ शानदार समापन।
ग्रेटर नोएडा। एच आई एम् टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर 2025 “जॉब क्वेस्ट एक्सपो” का आज शानदार समापन हुआ। आज दुसरे दिन भी सुबह से ही देश की भिन्न भिन्न जगहों से नौकरी पाने के उम्मीद में सैकड़ो की तादाद में पात्र अभ्यर्थी एच आई एम् टी कैंपस में आयोजित रोज़गार मेले में प्रवेश के लिए लम्बी कतारों में खड़े हो गए । इस दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन लगभग 800 अभ्यर्थियों ने जॉब फेयर में हिस्सा लिया।
आज करीब 26 कंपनियों के एच आर प्रतिनिधियों ने बिभिन्न प्रोफाइल्स के लिए ग्रुप डिसकशंस, पर्सनल इंटरव्यूज व् लिखित परीक्षा भी कराई जिसमे आज 231 अभ्यर्थी सफल हुए। आज 183 सफल आवेदकों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर प्राप्त हुए जबकि 48 को अंतिम राउंड लिए अपने हेड ऑफिसेस में बुलाया गया है। समूह के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी व् जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाए उन्हें भविष्य में अपनी स्किल्स पर और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। समूह के सेक्रेटरी अनिल कुमार बंसल, जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल ने भी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाये दी ।
एच. आई. एम्. टी. समूह के समूह निदेशक प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. विक्रांत चौधरी, कार्यकारी निदेशक, प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, निदेशक, प्रबंधन अध्ययन, प्रो. (डॉ.) अनुज मित्तल, निदेशक, एचआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, प्रिंसिपल एजुकेशन डॉ. मनोरमा, रमा दत्त, कार्यवाहक प्राचार्या, हरलाल स्कूल ऑफ लॉ , प्लेसमेंट ऑफिसर राजेश वाही, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर अंकुश मिश्रा, नरेंद्र उपाध्याय, एचओडी-आईटी विभाग, डॉ. दिनेश कुमार एच.ओ.डी. ,बायोटेक्नोलॉजी, कविता चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।