एच. आई. एम्. टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ग्रेटर नॉएडा ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
एच. आई. एम्. टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ग्रेटर नॉएडा ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा ।एच. आई. एम्. टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ग्रेटर नॉएडा ने आज अपने सत्ताइसवें वार्षिक स्थापना दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अपने संबोधन में चेयरमैन एच.एस. बंसल ने एच. आई. एम्. टी. की स्थापना को एक ऐसे संकल्प के रूप में याद किया जिसने युवाओं को ज्ञान, संस्कार और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाने की दिशा में बुनियादी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य हमेशा से “ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण” रहा है, जिससे विद्यार्थी न केवल रोजगार-योग्य बने, बल्कि नेतृत्व की जिम्मेदारी भी निभाएँ।उन्होंने यह भी कहा कि वर्षों में एच. आई. एम्. टी. ने निरंतर प्रगति करते हुए एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान का रूप लिया है जहाँ हजारों विद्यार्थी प्रबंधन, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कानून, फ़ार्मेसी, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य संवार रहे हैं। Dr. APJ AKTU और CCSU के विश्वविद्यालय टॉपर्स को क्रमशः ₹1,51,000, ₹1,00,000, और ₹51,000 (AKTU) तथा ₹1,00,000, ₹51,000, और ₹31,000 (CCSU) के पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एच. आई. एम्. टी. ने बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों और संकाय सदस्यों को सम्मानित किया।इन सभी पुरस्कारों का वितरण स्थापना दिवस समारोह में किया गया।चेयरमैन एच.एस. बंसल ने बताया कि फैकल्टी सदस्यों को उच्च स्तर के शोध कार्य हेतु प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान ने मोनेटरी रिसर्च पॉलिसी शुरू की है, जिसके अंतर्गत प्रतिष्ठित जर्नल में शोध प्रकाशित करने पर उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाता है। चेयरमैन ने यह घोषणा करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दीं कि एचआईएमटी ग्रुप बहुत जल्द बी .टेक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है, जो संस्थान के शैक्षणिक विस्तार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।अनिल कुमार बंसल, एचआईएमटी समूह के सचिव,अनमोल बंसल, एचआईएमटी समूह के संयुक्त सचिव ने भी स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनायें दी।समारोह के मुख्य अतिथि थे डॉ. महेश शर्मा, सांसद–गौतम बुद्ध नगर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एचआईएमटी समूह की पहल की सराहना की और कहा कि यह समूह देश के प्रमुख शैक्षणिक समूहों में से एक बना रहेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कुमार, आईपीएस , एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (हेड ऑफिस), गौतमबुद्धनगर ने अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को शैक्षणिक क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ और प्रतिबद्ध हैं तो जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। कार्यक्रम में स्टैंड-अप कलाकार मोहित मोरानी ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।ग्रुप डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि एचआईएमटी का वार्षिक राष्ट्रीय जॉब फेयर “जॉब क्वेस्ट एक्सपो ” देशभर के युवाओं के लिए एक बड़ा मंच बन चुका है। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने बताया कि हम न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि अपने सभी छात्र व् छात्राओं को बेहतर रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए दृढ़संकल्प हैं। उन्होंने स्प्राइसैट -एनुअल फेस्ट , स्किल एक्टिविटीज़ , प्लेसमेंट उपलब्धियों और छात्र गतिविधियों की भी सराहना की। कार्यक्रम के दौरान एच. आई. एम्. टी. की वार्षिक पत्रिका “पैराडाइम 2025” का विमोचन भी किया गया। यह पत्रिका संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक उपलब्धियों का दस्तावेज है। चेयरमैन ने अपने भाषण में अरस्तू, टैगोर और आइंस्टीन के कथनों का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य मन और हृदय दोनों को शिक्षित करना है।कार्यक्रम के अंत में डॉ. विकान्त चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राष्ट्रीय विकास के प्रति संकल्प के साथ हुआ। एच. आई. एम्. टी. परिवार ने एकबार फिर शिक्षा, शोध, संस्कार और नवाचार के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, निदेशक, प्रबंधन अध्ययन, प्रो. (डॉ.) अनुज कुमार मित्तल, प्रिंसिपल एचआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, प्रो. (डॉ.) अमित सिंह, प्रिंसिपल, हरलाल स्कूल ऑफ लॉ, डॉ. मनोरमा , प्राचार्या-एजुकेशन, नरेंद्र उपाध्याय, एचओडी आईटी, डॉ दिनेश कुमार, एचओडी बायोटेक्नोलॉजी विभाग, कविता चौधरी प्रशासनिक अधिकारी और सभी संकाय सदस्यों एवं स्टाफ ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।



