GautambudhnagarGreater noida news

HIMT ग्रेटर नोएडा को IIRF Centre for Institutional Research द्वारा Career Readiness & Industry Collaboration श्रेणी में किया गया सम्मानित 

HIMT ग्रेटर नोएडा को IIRF Centre for Institutional Research द्वारा Career Readiness & Industry Collaboration श्रेणी में किया गया सम्मानित 

ग्रेटर नोएडा। HIMT Group of Institutions, Greater Noida को IIRF Centre for Institutional Research द्वारा “Career Readiness & Industry Collaboration” श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार नई दिल्ली के होटल Le Meridien में आयोजित एक भव्य समारोह में HIMT के सचिव श्री अनिल कुमार बंसल एवं कार्यकारी निदेशक डॉ. विक्रांत चौधरी द्वारा प्राप्त किया गया। इस उपलब्धि पर HIMT समूह के चेयरमैन एच. एस. बंसल एवं समूह निदेशक प्रो.(डॉ) सुधीर कुमार ने संकाय सदस्यों तथा समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार संस्थान के सतत उद्योग सहयोग, विद्यार्थियों के कैरियर विकास तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध प्रयासों का परिणाम है। HIMT Group of Institutions, जो 1998 से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का पर्याय रहा है, निरंतर ऐसे ही नये मानक स्थापित करता रहेगा।

Related Articles

Back to top button