GautambudhnagarGreater noida news

उत्तर भारत में एक्सेंचर में सर्वाधिक चयन: जीएल बजाज ने रचा ऐतिहासिक प्लेसमेंट रिकॉर्ड — 621 छात्रों का चयन, 360 एक्सेंचर और 261 कैपजेमिनी में

उत्तर भारत में एक्सेंचर में सर्वाधिक चयन: जीएल बजाज ने रचा ऐतिहासिक प्लेसमेंट रिकॉर्ड — 621 छात्रों का चयन, 360 एक्सेंचर और 261 कैपजेमिनी में

ग्रेटर नोएडा।जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा ने अपने प्लेसमेंट इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्थान के कुल 621 छात्रों का चयन विश्व की अग्रणी कंपनियों एक्सेंचर और कैपजेमिनी में हुआ है, जिनमें 360 छात्र एक्सेंचर तथा 261 छात्र कैपजेमिनी में चयनित हुए हैं।यह उल्लेखनीय उपलब्धि जीएल बजाज की मजबूत अकादमिक व्यवस्था, उद्योग-आधारित पाठ्यक्रम, निरंतर कौशल विकास कार्यक्रमों और प्रभावी मेंटरशिप का परिणाम है। यह सफलता संस्थान की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके अंतर्गत छात्रों को तकनीकी दक्षता, व्यावसायिक कौशल और आत्मविश्वास के साथ उद्योग के लिए तैयार किया जाता है।

इस अवसर पर पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने कहा: “यह रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट उपलब्धि पूरे जीएल बजाज परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह हमारे छात्रों की मेहनत, फैकल्टी के मार्गदर्शन और ट्रेनिंग व प्लेसमेंट टीम के सतत प्रयासों का परिणाम है। हम अपने छात्रों को वैश्विक स्तर पर सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”वहीं कार्तिकेय अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने कहा: “एक्सेंचर और कैपजेमिनी जैसी प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियों में 621 छात्रों का चयन हमारी उद्योग-केंद्रित शिक्षा प्रणाली और सशक्त प्लेसमेंट रणनीति का प्रमाण है। हमारा लक्ष्य छात्रों को वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करना है, और यह सफलता उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। मैं सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई देता हूँ।”जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस भविष्य में भी उद्योग सहयोग, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button