श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में मनाया गया ‘‘हरियाली तीज महोत्सव
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में मनाया गया ‘‘हरियाली तीज महोत्सव
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में ‘‘हरियाली तीज’’ के त्यौहार को मल्हार, लोक गीतों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ महाविद्यालय के तरफ से छात्राओं को मेंहदी, लोक गीत एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया और विजयी छात्राओं को पुरूस्कार से सम्मानित किया है। जिसमें हरियाली तीज क्वीन के रूप में सानिया, मितांशी एवं सलौनी को चुना गया। इस अवसर पर महाविद्यालय उप-प्राचार्या डॉ .रश्मि गुप्ता ने हरियाली तीज का त्यौहार की महत्वता को विस्तृत रूप से समझाया तथा डॉ0 निशा शर्मा ने लोक गीत का गायन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 अज़मत आरा, श्रीमती शशी नागर, मोनिका शर्मा, डॉ0 प्रीति रानी सैन, कु0 काजल कपासिया, कु0 नगला सलमानी, रानी एवं छात्राओं में अंशुल, निशा नागर, ज्योति, कोमल, अंजली ठाकुर, आंचल, अंजली, प्राची नागर, गौरी आदि उपस्थिति रहें एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभायी।