सीनियर सिटीजन होम कॉम्प्लेक्स’ में हरियाली तीज 2025″ का हुआ आयोजन, नंदिनी शर्मा बनीं मिस तीज, आशी शर्मा रहीं उपविजेता
सीनियर सिटीजन होम कॉम्प्लेक्स’ में हरियाली तीज 2025″ का हुआ आयोजन, नंदिनी शर्मा बनीं मिस तीज, आशी शर्मा रहीं उपविजेता
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर पी-3 स्थित ‘सीनियर सिटीजन होम कॉम्प्लेक्स’ में पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई ‘ज्ञानेश्वरी इंस्टिट्यूट’ की प्रसिद्ध
कथक नृत्यांगना दुर्गेश्वरी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत सुंदर गणेश वंदना और कृष्ण वंदना से हुई जिसने माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस कार्यक्रम में नंदिनी शर्मा बनीं मिस तीज बनीं व आशी शर्मा उपविजेता रहीं इस कार्यक्रम में संगीता बडोला, रेखा बालियान, कुमकुम जैन, कल्पना तालान व अंजू सिंह को कॉर्डिनेटर बनाया गया था इसके अलावा पुष्पा, रविशा, ललिता शर्मा को जज बनाया गया था। कार्यक्रम का संचालन प्रिया चौधरी ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन’ दिल्ली/एनसीआर की चेयरपर्सन रुबीना दुर्रानी’ और आरडब्ल्यूए की जनरल सेक्रेटरी श्याम कुमारी’ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में ‘वर्क होलिक मीडिया’ द्वारा सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।”मिस तीज 2025″ का खिताब जीती ‘नंदनी शर्मा’ ने, अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया इसके अलावा आशी शर्मा की परफॉर्मेंस भी बेहतरीन रहीं।इस कार्यक्रम में नंदिनी शर्मा, आशी शर्मा,दुर्गेश्वरी को सम्मानित किया गया इसके अलावा सोसाइटी में काम कर रहीं महिला कर्मचारियों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने अपने हुनर से सभी को प्रभावित किया। इस मौके पर रुबीना दुर्रानी ने कहा कि यह आयोजन नारी शक्ति, सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक एकता का प्रतीक बनकर यादगार बन गया।”हरियाली तीज के इस सुंदर पर्व ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि परंपरा में छिपी होती है पहचान, और एकता में बसती है सच्ची ख़ूबसूरती वहीं श्याम कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में एकता और सुंदरता और संस्कृतिकता सभी दिखाई दीं सर्व समाज की सभी महिलाएं इसमें शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्टाल लगाए गए थे जिसमें जरूरत के समान और खाने पीने के सामान उपलब्ध थे कार्यक्रम में काफी भीड़ रही और महिलाओं ने इसका पूरा आनंद लिया