जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में कार्पोरेट काउंसिल की बैठक हुई आयोजित।
जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में कार्पोरेट काउंसिल की बैठक हुई आयोजित।
ग्रेटर नोएडा। नालिज पार्क -२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में कार्पोरेट काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने बैठक में आये हुए उद्योग जगत की सभी हस्तियों का स्वागत किया। मीटिंग में मि० सन्दीप अग्रवाल (सीईओ बेस्ट कोकी आटोमेटिव प्रा. लि.), डा. बिरेन्द्र प्रसाद (एमडी- निर्गम लर्निंग एडवाइजरी सर्विस), मि० वैरिन्द्र सिंह (जीएम-एचआर फोरम इण्डिया प्रा. लि.), मि० अटानू राय चौधरी (फाऊंडर-कैंपस्थलू लैबस), मि. यशपाल सिह नेगी (चीफ आपेरेटिंग आफिसर – सुबरोस इण्डिया लि.), मिस दिव्या मिश्रा (काउंटरी एचआर हेड- लैडिस जीवाईआर) ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें तथा अपने सुझाव दिये।कार्पोरेट वक्ताओं ने वर्तमान उद्योगों की जरूरत, औधोगिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, रोजगार बढ़ाने की रणनीति पर विचार साझा किये। उन्होंने कोर्पोरेट जगत और शिक्षा जगत के बीच की खाई को पाटने के गुरु मंत्र दिये जिससे आज के गतिशील वातावरण में सफलता के लिए विद्यार्थियों के करियर पथ को आकार दिया जा सकें।
कार्पोरेट काउंसिल के सदस्यों ने विद्यार्थियों में प्रशिक्षण एवं विकास की संगठित प्रक्रिया बढ़ाने, नैतिक मूल्यों को स्थापित करने, सॉफ्ट स्किल्स एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने तथा मुख्य कौशल विकास को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करने के सुझाव दिये।इस बैठक में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट की निदेशक डा. बबीता कटारिया, डीन डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार, डा. सुशील मौर्य तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।