श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 कॉलिज दनकौर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 कॉलिज दनकौर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
ग्रेटर नोएडा ।दिनांक 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 कॉलिज दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में हनुमान ज्न्मोत्सव बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। मंच का संचालन डॉ0 देवानन्द सिंह द्वारा किया गया है इस अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने हनुमान जी पर विस्तार पूर्वक बताया तथा सुन्दर काण्ड की चौपाइयों का वाचन किया।
उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉ0 अनुज कुमार भडाना जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉ0 देवानन्द सिंह ने कहा कि हनुमान जी एक महान योगी रहे है। जिन्होंने अपने अष्ट चक्रों को जाग्रत कर लिया था। डॉ0 संगीता रावल जी ने कहा कि ईश्वरीय शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं है, चाहे विज्ञान हो या टेक्नोलॅजी हो इसके आगे सभी नतमस्तक है। इस कार्यक्रम में शिक्षक/शिक्षिका-डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 कोकिल, डॉ0 अजमत आरा, डॉ0 प्रशांत कन्नौजिया, डॉ0 नाज परवीन, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 नीतू सिंह, श्रीमती शशि नागर, श्रीमती सुनीता शर्मा, रश्मि शर्मा, काजल कपासिया, ,अखिल कुमार, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्री चंद्रेश कुमार त्रिपाठी, श्री इंद्रजीत सिंह, श्री महीपाल सिंह, डॉ0 रेशा, रुचि शर्मा, नगमा सलमानी, डॉ0 सूर्य प्रकाश, डॉ0 राजीव पांडे, श्री अजय कुमार, श्री करन नागर, श्री पुनीत कुमार गुप्ता, श्री अंकित कुमार, श्री बिजेंद्र सिंह, श्री विनीत कुमार, श्री रामकिशन सिंह, श्री राकेश एवं एन0एस0एस0 के छात्राएँ मौजूद रहे।