GautambudhnagarGreater noida news

जिला स्काउट एवं गाइड द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैण्ड वॉश व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित

जिला स्काउट एवं गाइड द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैण्ड वॉश व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजित

गौतमबुद्धनगर।भारत स्काउट एवं गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली व जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह के मार्ग निर्देशन में जिला मुख्यायुक्त डा० राकेश कुमार राठी, जिला सचिव पुष्पेन्द्र सिंह, जिला कमिश्नर स्काउट बिजेन्द्र सिहं, जिला आयुक्त गाइड देवकी, जिला कौषाध्यक्ष पूनम के नेतृत्व में जिला सगंठन आयुक्त गाइड शैफाली गौतम व जिला सगंठन आयुक्त स्काउट व लगभग 525 कब/ बुलबुल के द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में HIPPO TOOLS ऐप के माध्यम से हैण्ड वॉश करने के विभिन्न तरीको एवं कीटाणू से बचने के लिये छात्र-छात्राओं जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कब/बुलबुल ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या र्सोवरी बनर्जी, उप प्रधानाचार्य रचना शुक्ला तथा कार्यक्रम इंचार्ज सोनाली गर्ग एवं सीमा आन्नद, अरूणा, शिखा, राजकुमार, सर्वेश सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शैफाली गौतम, जिला संगठन कमिश्नर गाइड व जिला संगठन आयुक्त शिवकुमार द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button