GautambudhnagarGreater noida news

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के इनक्यूबेशन हॉल में हैकोवेशन– इनोवेशन इन साइबरसिक्योरिटी कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

एक्यूरेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के इनक्यूबेशन हॉल में हैकोवेशन– इनोवेशन इन साइबरसिक्योरिटी कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

ग्रेटर नोएडा ।एक्यूरेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के इनक्यूबेशन हॉल में हैकोवेशन– इनोवेशन इन साइबरसिक्योरिटी कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सविष्कार के प्रात संयोजक वैभव श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा, नवाचार और तकनीकी विकास के बढ़ते महत्व पर विस्तार से बताया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एक प्रतिष्ठित एंटरप्रेन्योर ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप इकोसिस्टम, उद्यमिता के अवसरों और भविष्य की चुनौतियों पर अपना महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में विशेष रूप से एक्यूरेट कॉलेज के डीन– एस एन राजन और एचo डी एस डीसिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की और छात्रों को नवाचार व स्टार्टअप संस्कृति को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।दूसरे सत्र में Nagarro के सीनियर स्टाफ इंजीनियर अभिजीत सिंह ने अपने स्टार्टअप की यात्रा व अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को तकनीकी चुनौतियों, नवाचार और स्टार्टअप निर्माण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किए। कई छात्रों के विचार नवाचार और सामाजिक उपयोगिता को दर्शाते थे। मुख्य अतिथि तथा प्रात संयोजक वैभव श्रीवास्तव द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button