GautambudhnagarGreater noida news

शादियों में फिजूल खर्ची और दहेज प्रथा रोकने के लिए एक अच्छा कदम,रिटायर्ड हवलदार व उसके भाई ने बेटों की शादी में लिया एक रुपया कन्यादान।

शादियों में फिजूल खर्ची और दहेज प्रथा रोकने के लिए एक अच्छा कदम,

रिटायर्ड हवलदार व उसके भाई ने बेटों की शादी में लिया एक रुपया कन्यादान।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। शादियों में फिजूल खर्ची और दहेज प्रथा को रोकने के लिए सीआरपीएफ के एक रिटायर्ड हवलदार व उनके भाई ने एक अच्छी पहल की है। दोनों भाइयों ने अपने बेटों की शादी में वधू पक्ष द्वारा दिए गए कन्यादान को वापस कर दिया। दोनों भाइयों ने कन्यादान में एक रुपया लिया है। वर और वधू पक्ष के लोगों ने इस पहल को लेकर इनकी काफी प्रशंसा की है। दादरी के चिटहरा गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के रिटायर्ड हवलदार जयवीर सिंह भाटी और उनके छोटे भाई सतवीर सिंह भाटी के तीन बेटों की सोमवार को शादी थी। चिटहरा गांव से बारात बागपत के अहेड़ा गांव गई थी। बारात की विदाई के दौरान वधू पक्ष द्वारा कन्यादान में दिए गए पैसों को रिटायर्ड हवलदार जयवीर सिंह ने वापस लौटा दिया। इस दौरान जयवीर सिंह व सतवीर सिंह ने कन्यादान में एक रुपया लेकर दहेज के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। वर पक्ष के लोगों ने दोनों भाइयों की इस पहल की काफी प्रशंसा की। इसके अलावा समाज के लोगों ने भी हवलदार के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button