“वित्तीय बाजार पर स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम” पर किया गया अतिथि – व्याख्यान” का आयोजन।
“वित्तीय बाजार पर स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम” पर किया गया अतिथि – व्याख्यान” का आयोजन।
ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य (पी० जी ०) कॉलिज , दनकौर में प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में ” वित्तीय बाजार पर स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम” पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन बी॰बी॰ए॰ एंव बी॰ काॅम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि ” डॉ जयदीप शर्मा ” सेबी स्मार्ट ट्रेनर
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड, नई दिल्ली से आए थे, और उन्होंने “बचत व निवेश ” का महत्व बताते हुए कहा कि दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा कमोडिटी विकल्प एक्सचेंज ,दुनिया का 7वां सबसे बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज है | पैसों को कहां एवं कैसे निवेश करना चाहिए इसके बारे में भी छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि जितना जोखिम होगा उतना ही रिटर्न ज्यादा आयेगा । उन्होंने इंश्योरेंस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इंश्योरेंस हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है एवं केवल इंश्योरेंस ही वित्तीय नुकसान को कवर कर सकता है।
सेबी के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में सोच समझकर ही निवेश करना चाहिए। आज के समय काफी फ्रॉड हो रहा है | वाणिज्य व बी॰ बी॰ए॰ विभाग के प्राध्यापक- प्राध्यापिकाओं ने संबंधित विषय पर अपने- अपने विचार विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किये |इसमें डॉ प्रीति रानी सेन ,शशि नागर, कुमारी काजल कपासिया, सुनीता शर्मा,डॉ नीतू सिंह,रश्मि शर्मा,प्रिंस त्यागी, अखिल कुमार, कुमारी रुचि शर्मा , हनी शर्मा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |