राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थानए ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान आयोजित
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थानए ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान आयोजित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थानए ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा ”An integrative approach to identify cancer biomarkers and to unrevel their mechanism in cancer progression विषय पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य व्याख्याता दिल्ली विश्वविद्यालय के डा0 बी0आर0 अम्बेडकर सेन्टर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च की वरिष्ठ आचार्य डा0 दमन सालूजा एवं संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, डा0 शिवानी कल्हन, डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल के साथ हुई। डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि आज के समय में दिन प्रतिदन कैन्सर के मरीज बढते ही जा रहे हैं इससे बचाव के लिए खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिये। मुख्य व्याख्याता डा0 दमन सालूजा ने उपस्थित प्रतिभागियों को कुछ चिन्हां के आधार पर कैन्सर की पहचान करने एवं कैन्सर को बढावा देने वाले कारकों का पता लगाये जाने के सम्बंध में जानकारी दी। अंत में डा0 अनुराग श्रीवास्तव, आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 श्रुति सिंह, सहायक आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया।