राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में लेबोरेटरीज में क्वालिटी मैनेजमेंट विषय पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में लेबोरेटरीज में क्वालिटी मैनेजमेंट विषय पर अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा के पतंजलि सभागार में पैथोलॉजी विभाग एवं इंस्टीट्यूट पैरामेडिकल साइंसेज के तत्वाधान में डॉ नीना वर्मा द्वारा लेबोरेटरीज में क्वालिटी मैनेजमेंट विषय पर अतिथि व्याख्यान दिया गया।
डॉ वर्मा ने क्वालिटी मैनेजमेंट एवं लेबोरेटरीज को एन ए बी एल द्वारा प्रमाणीकरण प्राप्त करने के लिए आवश्यक तैयारियों के विषय में विस्तार से बताया एवं लेबोरेटरीज का भ्रमण कर आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रिगेडियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता एवं डॉ शिवानी कल्हन ने स्मृति चिह्न देकर डॉ नीना वर्मा को सम्मानित किया। ब्रिगेडियर गुप्ता ने संस्थान की सभी लेबोरेटरीज को एन ए बी एल द्वारा प्रमाणीकरण कराए जाने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में पैरामेडिकल की बी एम आर आई टी के छात्र छात्राओं द्वारा विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। अंत में डॉ जया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।