अट्टा फतेहपुर की रहने वाली गुड्डी खानम बनी एमबीबीएस डॉक्टर, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया सम्मानित।
अट्टा फतेहपुर की रहने वाली गुड्डी खानम बनी एमबीबीएस डॉक्टर, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया सम्मानित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव की रहने वाली स्वर्गीय कालू खान की बेटी गुड्डी खानम जिसकी मां का नाम रानी खानम है उसने बड़ी महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है पहले गुड्डी ने नीट की परीक्षा दी थी जिसमें नीट का एग्जाम क्लियर करने के बाद वह फिलिपींस में एमबीबीएस करने गई और अभी हाल ही में एग्जाम देकर वह डॉक्टर बन गई हैं गुड्डी खानम के भाई गुल हसन खान, नूर हसन खान, अरबाज खान, शाहरुख खान,साहिल खान व चाचा हाजी इंतेजाम अली की मौजूदगी में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा गुड्डी खानम के निवास पर पहुंचे और उनका सम्मान किया इस मौके पर नौरंगपुर के प्रधान जिले सिंह, इकराम प्रधान, सलीम पहलवान, उमर मोहम्मद और अनवर भी मौजूद थे आपको बता दें गुड्डी खानम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा यश कान्वेंट स्कूल दनकौर से की उसके बाद उन्होंने कासना के सावित्रीबाई फुल बालिका इंटर कॉलेज में 12वीं की परीक्षा पास की उसके बाद नीट का एग्जाम क्लियर करने के बाद उन्होंने फिलिपींस में दवाओ मेडिकल स्कूल फाऊंडेशन से एमबीबीएस की पढ़ाई की और उसके बाद एग्जाम देकर वह डॉक्टर बन गई हैं इस मौके पर गुड्डी खानम ने सांसद डॉ महेश शर्मा का आभार व्यक्त किया वहीं सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं उन्हें तराशने की जरूरत है उसी की एक मिसाल है गुड्डी खानम जिन्होंने एक गांव में रहकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है । गुड्डी खानम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाइयों और पूरे परिवार को दिया है उसने बताया कि हौसला सबसे जरूरी चीज है अगर आप में हौसला है तो आप सब कुछ प्राप्त कर सकते हो