GautambudhnagarGreater noida news

यथार्थ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्थित नोएडा एक्सटेंशन में बढ़ते स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर तथा महिलाओ मे विभिन प्रकार के पनपते कैंसर एवं हाइजीन के बारे में दी जानकारी

यथार्थ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्थित नोएडा एक्सटेंशन में बढ़ते स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर तथा महिलाओ मे विभिन प्रकार के पनपते कैंसर एवं हाइजीन के बारे में दी जानकारी

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। महिला उन्नति संस्था, जिला गौतम बुध नगर द्वारा यथार्थ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्थित नोएडा एक्सटेंशन में वैश्विक स्तर पर बढ़ते स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर तथा महिलाओ मे विभिन प्रकार के पनपते कैंसर एवं हाइजीन के बारे में डॉक्टर ज्योति मिश्रा जी ने विस्तार से बताया ।
कैंसर से बचने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा भी की, एवं समझाया । इस कार्यशाला में वरिष्ठ नागरिक भी काफी मात्रा में उपस्थित रहे ।

संस्था की जिला अध्यक्ष, रेनू बाला शर्मा ने भी महिलाओं को अपने ऊपर समय एवं अपने उपर ध्यान देने की बात कहते हुए संस्था के संस्थापक डॉक्टर राहुल वर्मा, महा सचिव अनिल भाटी जी, यथार्थ हॉस्पिटल एवं उपस्थित गण सभी का आभार भी प्रकट किया ।
इस कार्यशाला में संस्था के रेहाना अल्वी, ऋतु भारद्वाज, ज्योति सक्सेना,अंकिता राजपूत, रीना राय, किरण त्यागी, सरिता चांद, विपिन चौधरी, निशा सिंह, मधु श्री तथा अन्य टीम लगभग सैकड़ों में मौजूद रहे । स्वास्थ्य कार्यशाला का सभी ने लाभ उठा कर सफल बनाया ।

Related Articles

Back to top button