ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप के सदस्यो ने ईटेडा गांव के पास बने जरूरतमंद बच्चों के स्कूल में बांटे छाते और चप्पल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप के सदस्यो ने ईटेडा गांव के पास बने जरूरतमंद बच्चों के स्कूल में बांटे छाते और चप्पल
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना हेल्पिंग ग्रुप पिछले कई सालो से जरुरतमंद लोगो की समय समय पर मदद करता आ रहा है इसी कड़ी में सेंचुरियन पार्क के आगे ईटेडा गांव पास बने स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को मानसून में बारिश से बचने के लिए छाते और हवाई चप्पल का वितरण किया गया
ग्रुप संस्थापिका अनिता प्रजापति और प्रत्यूष कुमार ने बताया कि बारिश आजकल काफी हो रही है और उसमें भीगना बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं हमारे ग्रुप ने बच्चों को छाते दिए और साथ ही बारिश में जगह-जगह पानी भर जाता है ऐसे में नंगे पांव भी रहना ठीक नहीं तो उससे बचाव के लिए चप्पल दी गई रजीत सिंह और ममता सिंह ने बताया की हमने जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर समान देने के बाद की मुस्कुराहट देखी है समाज में लोगो को जरुरत है कि मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस नेक कार्य में अनिता,प्रत्युष,रंजीत सिंह,ममता,टीचर आरती, सिक्योरिटी हेड अनिल शर्मा,अंकित शंखधर,गौरव,सरोज शर्मा आदि सदस्य सम्मिलित रहे