डीसीपी ट्रेफ़िक गौतमबुद्ध नगर प्रवीण रंजन से मिला फेडरेशन ऑफ़ आर ०डब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
डीसीपी ट्रेफ़िक गौतमबुद्ध नगर प्रवीण रंजन से मिला फेडरेशन ऑफ़ आर ०डब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

ग्रेटर नोएडा ।फेडरेशन ऑफ़ आर ०डब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीसीपी ट्रेफ़िक गौतमबुद्ध नगर प्रवीण रंजन से मिला ओर उनको सूरजपुर से लेकर सिरसा तक की मुख्य सड़क पर लगने वाले गोलचक्करो के जाम के बारे में बताया , ओर सूरजपुर से लेकर सिरसा तक जो गोलचक्कर हे उनको हटाकर ट्रैफिक युक्त चौराहों की मांग की गई।फेडरेशन द्वारा पिछले माह मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री एन जी रवि से भी मिलकर उपरोक्त मांग की थी उनके द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सुझावों के संबंध में कहा गया कि प्राधिकरण ओर ट्रैफिक पुलिस के सुझाव से ज्यादा अच्छे तरीके से चौराहों के डिजाइन को व्यवस्थित किया जा सकता हे। फेडरेशन द्वारा इस संबंध में वार्ता की गई कि ट्रैफिक पुलिस प्राधिकरण से आपसी तालमेल बनाकर अपने सुझाव प्रस्तुत करे ताकि लोगों को परी चौक ,lg चौक आदि के जाम से मुक्ति मिल सके। प्रवीण रंजन ने मदद का आश्वासन दिया हे। इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर (एड ०)पूर्व महासचिव दीपक कुमार भाटी (एड० ), अमित भाटी पी 03, प्रमोद भाटी डेल्टा 1, प्रशांत राठी उपस्थित रहे।



