ग्रेनो प्राधिकरण ने सड़कों की सफाई में लापरवाही पर लगाया जुर्माना। 50 हजार रुपये पेनल्टी और सड़कों की तत्काल सफाई कराने के निर्देश
ग्रेनो प्राधिकरण ने सड़कों की सफाई में लापरवाही पर लगाया जुर्माना
50 हजार रुपये पेनल्टी और सड़कों की तत्काल सफाई कराने के निर्देश
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती और वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह ने बुधवार को अल्फा, बीटा, गामा व डेल्टा के मुख्य मार्गों और 130 मीटर व डीएससी रोड की साफ-सफाई का जायजा लिया, लेकिन रोड किनारे धूल व गंदगी मिलने और पत्तोें का ढेर लगा दिखा।
महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से नाराजगी जताई और इन मार्गों की मैकेनिकल स्वीपिंग कराने के लिए जिम्मेदार कंपनी एंटनी वेस्ट हैंडलिंग पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस रकम की कटौती कॉन्ट्रैक्टर के अग्रिम भुगतान से की जाएगी। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर को सड़कों की नियमित सफाई कराने और सड़क किनारे पड़े कूड़े को हटवाने के निर्देश दिए हैं। महाप्रबंधक ने कहा है कि सड़कों की साफ-सफाई के लिए निरीक्षण अभियान जारी रहेगा।