ग्रेटर नोएडा। दादरी में गे-डेंटिग ऐप के जरिए युवक को बुलाकर लूटा, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। दादरी में गे-डेंटिग ऐप के जरिए युवक को बुलाकर लूटा, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी पर तहरीर देकर अभियुक्त विजय उर्फ विज्जी व कुलदीप द्वारा वादी की जेब से सात हजार रूपये चोरी करने व एक लाख रूपये वादी के गूगल-पे खाते से ट्रान्सफर करा लेने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।दिनांक 22.09.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मुकदमा में वांछित अभियुक्त विजय उर्फ विज्जी पुत्र रामगोपाल व कुलदीप पुत्र राकेश सिंह को दादरी सिकन्द्राबाद रोड पर बन्द पड़े सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त विजय उर्फ विज्जी के कब्जे से चोरी किये हुए 4,000 रुपये व 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व अभियुक्त कुलदीप के कब्जे से चोरी के 3,000 रुपये नगद बरामद हुए है।अभियुक्तों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग ग्रेन्डर समलैंगिक ऐप के माध्यम से अलग-अलग आईडी बनाकर लोगो को अपने पास बुलाकर उसके सामान को चोरी व उसे डरा धमकाकर उसके पैसे ट्रांसफर करा लेते है। हम दोनो व हमारे एक अन्य साथी अरविन्द उर्फ अरुण पुत्र चन्द्रपाल सिंह ने मिलकर ग्रेन्डर समलैंगिक ऐप पर बैड बॉय नाम की आई.डी. वाले लड़के को फंसाने का प्लान बनाया। हमने राहुल नाम की आई.डी. से उसे बुलाया था तथा उसे लेने के लिए मोटरसाइकिल पर अभियुक्त विजय उर्फ विज्जी चिटहैरा नहर पुलिया के पास गया था जहाँ से उसे साथ लेकर शाहपुर की तरफ नहर वाले रास्ते पर आगे कुलदीप और अरूण भी मिल गये थे। प्लानिंग के मुताबिक अरूण और कुलदीप ने उसकी जेब से 7000 रूपये निकाल लिये थे। अभियुक्तगण द्वारा वादी को डराया धमकाया गया कि हम तुम्हारे समलैंगिक होने की बात तुम्हारे घरवालों व रिश्तेदारों को बता देंगे अथवा तुम्हारे खाते में जितने रुपये है हमे ट्रान्सफर करो। वादी के खाते से अभियुक्तगण द्वारा गूगल-पे के माध्यम से 80,000 रूपये व 20,000 रूपये दो बार में कुलदीप के खाते में ट्रांसफर कराये और फिर उसे छोडकर भाग गये। अभियुक्त विजय उर्फ विज्जी व कुलदीप उपरोक्त से बरामद 4,000 व 3,000 रुपये उसी घटना से बचे है बाकी रूपयों को अभियुक्तों द्वारा अपने शौक मौज में खर्च कर दिया गया है। वांछित अभियुक्त अरविन्द उर्फ अरुण की तलाश हेतु प्रयास किये जा रहे है।इस बारे में अडिशनल डीसीपी ग्रेनो अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी गे-डेटिंग एप अलग अलग आईडी से लोगों को फंसा कर डरा धमका अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। इसकी एवज में कैश की मांग करते हैं और खातों में रुपये ट्रांसफर कराते हैं। दो युवकों को अरेस्ट कर लिया गया है। तीसरे आरोपी को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा। इनके कब्जे से 7 हजार का कैश व अवैध हथियार बरामद किया गया है।