GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों की वर्षों पुरानी मांग अब होगी पूरी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों की वर्षों पुरानी मांग अब होगी पूरी

ग्रेटर नोएडा ।जब से ग्रेटर नोएडा वेस्ट नगर बसाया गया तभी से यहां के निवासियों की एक बड़ी मांग थी कि इस क्षेत्र में श्मशान घाट होना चाहिए जो कि यहां के मास्टर प्लान में नहीं था। क्षेत्रवासियों की इस मांग को विधायक तेजपाल नागर जी ने पुरजोर तरीके से हर सम्भव मंच पर उठाया।

विधायक जी, विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव ,धार्मिक-सामाजिक संस्था श्रीरामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट व अन्य संस्थाओं ने इस महत्वपूर्ण कार्य को मूर्त रूप तक लाने के लिए अथक परिश्रम किया। इस जागरूकता के चलते गत वर्ष श्मशान घाट के लिए जमीन की पहचान की गई और अब इसको अमल में लाने के लिए लगभग 13.5 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बजट को मंजूरी दी गई।यह कार्य शीघ्र हो इसके लिए विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी से मिलकर कार्य को प्रारम्भ करने के लिए टीम बनाने का आग्रह किया है। उम्मीद है यह कार्य इस वर्ष के अंत तक पूर्ण होगा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की यह लंबित मांग पूर्ण होगी।

Related Articles

Back to top button