शिक्षकों की एकजुट हुंकार, “धरती हरी, शिक्षा खरी”, शिक्षक हितों के लिए गरजा ग्रेटर नोएडा
शिक्षकों की एकजुट हुंकार, “धरती हरी, शिक्षा खरी”, शिक्षक हितों के लिए गरजा ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाह्न पर जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक विशाल धरना आयोजित किया गया। धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी एवं मंच का संचालन जिला मंत्री गजन भाटी ने किया। धरना विधालय मर्ज होने, प्रधानाध्यापक विहीन विधालय,सरप्लस अध्यापक के विरोध में तथा पुरानी पेंशन,पदोन्नति,कैशलेस चिकित्सा,चयन वेतनमान ,समय परिवर्तन आदि मुख्य माँगो के लिए सेंकड़ों अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य सभी मुख्य वक्ताओं ने सरकार की नीति और नियत पर संदेह किया। मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि हम एक रणनीति के अनुसार प्रत्येक प्रतिनिध से मिलकर अपना पक्ष रखा। शिक्षक साथियों को एकजुट रहने के लिए कहा। जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि सरकार की नीति सही नहीं है। गरीब बच्चों को शिक्षा नहीं देना चाहती। हम आगामी रणनीति पर विचार कर रहे है।जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि यह धरना आज सम्पूर्ण प्रदेश के प्रत्येक जनपद में आयोजित किया गया है। प्रदेश में लगभग लाखों शिक्षक आज धरने में रहा। गौतमबुद्धनगर नगर में भी लगभग 1000 शिक्षक ने धरने में हिस्सा लिया है। इससे स्पस्ट है कि प्रत्येक जनपद का शिक्षक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ है। हम सरकार की अव्यावहारिक नीति के विरोध में है। ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार को दिया है और हमें आश्वस्त किया कि ज्ञापन के माध्यम से हमारे पक्ष को मुख्यमंत्री तक भेजा जाएगा। धरने में समस्त जिला,ब्लॉक ,संघर्ष समिति की कार्यकारिणी,तहसील प्रभारी सहप्रभारी, माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यकारिणी सहित लगभग 1000 अध्यापक/अध्यापिकाएँ उपस्थित थे।