ग्रेटर नोएडा पुलिस की नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस की नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ।इकोटेक-3 पुलिस द्वारा गांजा तस्करी (बिक्री) करने वाले 03 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 09 किलो 900 ग्राम गांजा व बिक्री से प्राप्त 2,90,400 रुपये नकद बरामद है इस बारे में डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से गांजा तस्करी (बिक्री) करने वाले 05 अभियुक्त (महिला/पुरुष) सत्य शरण पुत्र मेवाराम,सुमित पुत्र मेवाराम,अभिषेक पुत्र मुन्ना राम,लाली पत्नी अभिषेक उर्फ दुर्गेश,कश्मीरा पत्नी धीर सिंह को थाना क्षेत्रांतर्गत सीआईएसएफ कैम्प यू-टर्न के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सत्य शरण के कब्जे से 02 किलो 700 ग्राम गांजा, 100400 रुपये नकद, 01 कैंची, 01 स्टेप्लर, 03 पिन की डिब्बी व 06 पारदर्शी पॉलीथीन के छोटे पैकेट व अभियुक्त सुमित के कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम गांजा, 109700 रुपये नकद व अभियुक्त अभिषेक के कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम गांजा, 80300 रुपये नकद व अभियुक्ता लाली व कश्मीरा के कब्जे से क्रमशः 700 ग्राम व 02 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।



