GautambudhnagarGreater noida news

तीसरी एआईकेएफ प्रसीडेंट कप – ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2026 में ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियो का दबदबा

तीसरी एआईकेएफ प्रसीडेंट कप – ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2026 में ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियो का दबदबा

ग्रेटर नोएडा ।दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 23 से 26 जनवरी 2026 को आयोजित तीसरी एआईकेएफ प्रसीडेंट कप – ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2026 का अयोजन हुआ जिसमे ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियो का दबदबा देखने को मिला जिसमें ग्रेटर नोएडा के 40 बच्चों का विभिन्न आयु वर्ग में चयन हुआ और सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम ओवरऑल की ट्रॉफी उत्तर प्रदेश टीम को दिलवाने में अहम रोल निभाया – ये सभी खिलाड़ी ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी के छात्र है जिसके कोच शिवालक राज है और उनके साथ सह कोच सेंसेई दिलीप कुमार और सेंपाई सर्वोदय कुमार का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा- साथ ही पूरे टीम का मार्गदर्शन सेंसेई रजनीश कुमार के देख रेख में रहा ।इस चैंपियनशिप में , दिल्ली , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , उत्तर प्रदेश, हरियाणा , पंजाब , जम्मू एंड कश्मीर , बिहार , झारखंड, मध्य प्रदेश , महाराष्ट्रा,गोवा, उड़ीसा,बंगाल,असम, मणीपुर, इत्यादि प्रदेश के लगभग -1100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।सभी पदक विजेता खिलाड़ी को ग्रेटर नोएडा आगमन पर मिठाई खिलाकर बधाई दी , सभी अभिभावकों में ख़ुशी की लहर है साथ ही सभी खिलाड़ियों को अपने अपने स्कूल्स में प्रिन्सिपल इत्यादि का सम्मान तथा आशीर्वाद मिला. एआईकेएफ ( ऑल इंडिया कराटे फ़ेडरेशन) के राष्ट्रीय महासचिव सेंसे रजनीश कुमार ने इस उत्क्रिस्त प्रदर्शन के लिए कोच और खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों का बहुत बहुत आभार जताया है

Related Articles

Back to top button