ग्रेटर नोएडा पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों ने भाकियू बलराज के अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व मैं सोसायटी वासियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले धरना रहेगा जारी।
ग्रेटर नोएडा पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों ने भाकियू बलराज के अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व मैं सोसायटी वासियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले धरना रहेगा जारी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट बिल्डर द्वारा सोसायटी के अन्दर किये गए अवैध निर्माणों व अन्य समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मार्केटिंग आफिस गेट पर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। वृहस्पतिवार को सोसायटी निवासियों और संगठन के कार्यकर्ताओ ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब मै प्रेस वार्ता की जिसमें सोसायटी निवासियों ने बताया कि कई वर्षो से सोसायटी निवासी अपनी समस्याओ को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करा चुके थे और चक्कर काट काट कर थक गए थे लेकिन कोई समाधान नही हुआ हार थक कर निवासियों ने भारतीय किसान यूनियन (बलराज) का सहारा लिया और 22 अगस्त से भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के बैनर तले निवासियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है सोसायटी निवासी आर पी सिंह का कहना है कि पैरामाउंट बिल्डर और यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल कुमार की मिलीभगत से सोसायटी के अन्दर अवैध निर्माण कार्य हुए है और अब सोसायटी के दो चार लोगों को लालच देकर गुपचुप तरीके से अपने आफिस मै बुलाकर वार्ता करके यह अफवाहें फैलाई जा रही है कि सभी मांगें मान ली गई है सोसायटी निवासी संगठन के यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर ने बताया कि जिन मुद्दों को लेकर निवासी धरने पर बैठे है उन मुद्दों का आर एम अनिल कुमार ने जिक्र तक नही किया । बिल्डर और आर एम अनिल कुमार ने जिन लोगों से वार्ता कर धरने को तोड़ने की साजिश रची है उनका धरने से और निवासियों की समस्याओ से कोई लेना देना नही है धरना-प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक बिल्डर के अवैध निर्माणों को ध्वस्त नही किया जायेगा और समस्याओ का समाधान नही होगा।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि 13 अगस्त को एडीएम अतुल कुमार के नेतृत्व मै पैरामाउंट बिल्डर और यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल कुमार के बीच सोसायटी निवासियों और संगठन के कार्यकर्ताओ की वार्ता होनी सुनिश्चित हुई थी लेकिन वे जानबूझकर वार्ता मै नही पहुँचें तो निवासियों और संगठन के कार्यकर्ताओ ने एडीएम अतुल कुमार से वार्ता की उन्होनें सभी समस्याओ को विस्तार से सुना और आर एम अनिल कुमार से फोन पर सम्पर्क किया उन्होंनें बिल्डर को लेकर कलेक्ट्रेट मै मंगलवार का वार्ता का समय निर्धारित कर दिया सोमवार को एडीएम अतुल कुमार ने बलराज भाटी को फोन कर बताया कि मेरे पास आर एम अनिल कुमार का फोन आया है कि मंगलवार को मै कहीं व्यस्त हूँ बुधवार को वार्ता के करेंगें। ये सब आर एम अनिल कुमार और पैरामाउंट बिल्डर की साजिश थी और इसी तरह उन्होनें गुपचुप तरीके से वार्ता की राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि यदि आरएम अनिल कुमार और बिल्डर के अन्दर कोई चोर छिपा नही था और समस्याओ का समाधान ही कर रहे थे तो उन निवासियों और संगठन के कार्यकर्ताओ से वार्ता करनी थी जो मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने चेतावनी भरे लहजे कहा कि आर एम अनिल कुमार और पैरामाउंट बिल्डर ने मिलकर सोसायटी के अन्दर अवैध निर्माण व अन्य रूप से जो अरबों रुपए के घोटाले का खेल खेला है उसका। खामियाज़ा इन्हें भुगतान होगा 25 सितम्बर को धरनास्थल पर विशाल महापंचायत होगी और बडा निर्णय लिया जायेगा और आर पार की लडाई लडी जायेगी। इस अवसर पर
सोसायटी निवासी भगवंत सिंह, दिनेश राठौर, डाॅ नवीन भाटी, आशू चौहान, सागर लंका, विनोद प्रताप,पंकज सिसौदिया,हरबीर चौधरी, एस बी मौर्या, दर्पण रहेजा, सुनील, अरूण शर्मा, एके उपाध्यक्ष, जी सी उपाध्यक्ष, केपी सिंह, जितेंद्र सोलंकी, बद्री प्रसाद, महेश शर्मा, संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, प्रदेश सचिव सोनू खारी, यूथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी, प्रदेश संगठन मन्त्री विकास त्यागी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।