GautambudhnagarGreater Noida

ग्रेटर नोएडा।भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी बैठक का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी बैठक का हुआ आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी बैठक का आयोजन जीएनआईओटी कॉलेज नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय सचिव कलेस्टर ओमप्रकाश धनखड, प्रदेश कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिसोदिया रहे बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने व बैठक का संचालन लोकसभा प्रभारी अनिल शिशोदिया,लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कहा ओमप्रकाश धनखड ने कहा कि आज भारत में बदलाव आया है आज भारत का विश्व पटल पर सम्मान बढ़ा है आज भारत आर्थिक क्षेत्र में पाँचवें स्थान पर है और जल्द ही तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप नजर आयेगा आज आम जन मानस के लिये अंतिम पंक्ति के वियक्ति तक योजनाओं से विकास हो रहा है हम सबको फिर एक बार मोदी सरकार बनानी उसके लिये बूथ समिति पन्ना प्रमुख तक बैठकों का निरन्तर आयोजन लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार करेंगे प्रदेश कैबिनेट मंत्री कलेस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है हर घर तक सरकार की उपलब्धि योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना है ताकि एक बार फिर मोदी सरकार 400 पार के साथ बने उसके लिये काम करेंगे। सतेंद्र शिसोदिया ने कहा कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पहले भी अच्छे वोटो से जीते थे और अबकी बार ऐतिहासिक वोटो के साथ उत्तरप्रदेश के शो विंडों कहे जाने वाले गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट को उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा वोटो से जीते उसके लिये कार्यकर्ता लाभार्थियों तक पहुँच कर प्रचार प्रसार में लगे बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज़ सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, पूर्व विधायक खुर्जा बिजेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, आशीष वत्स, राकेश राणा, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, दीपक भारद्वाज, धर्मेन्द्र कोरी, सेवानन्द शर्मा, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, रवि जिन्दल, पवन रावल,पवन नागर,गुरुदेव भाटी, सचिन शर्मा, सतेंद्र नागर आदि मण्डल अध्यक्ष मण्डल प्रभारी मोर्चा प्रकोष्ठ लोकसभा प्रबंधन संचालन विधानसभा चुनाव प्रबंधन संचालन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button