GautambudhnagarGreater NoidaGreater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों व गांवों में मरम्मत व रखरखाव के कार्यों को किया तेज, 23 कार्यों के लिए लगभग 85 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों व गांवों में मरम्मत व रखरखाव के कार्यों को किया तेज, 23 कार्यों के लिए लगभग 85 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों व गांवों में मरम्मत व रखरखाव के कार्यों को और तेज कर दिया है। प्राधिकरण ने 23 कार्यों के लिए लगभग 85 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं। इसी माह टेंडर प्रक्रिया को पूरा काम शुरू कराने की तैयारी है।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व गांवों में विकास व रखरखाव के कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के निर्देशों पर अमल करते हुए परियोजना, जल-सीवर और उद्यान विभाग ने 23 कार्यों के लिए करीब 85 करोड़ रुपये के टेंडर निकाल दिए हैं। प्राधिकरण के जल-सीवर विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि सेक्टर ईकोटेक दो व तीन के एसटीपी का 5 वर्ष तक रखरखाव व संचालन के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। इस कार्य पर लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही जोन 1, 2, 3, 4 व 5 के गांवों व सेक्टरों में सीवर सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। पौव्वारी स्थित गौशाला में बिजली कार्य और सिरसा, कासना व अन्य गांवों में 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों के विद्युतीकरण के लिए भी टेंडर जारी हुए हैं। ईकोटेक 6, 7 व 8 में पार्कों व ग्रीन बेल्ट के विकास और अनुरक्षण के कार्यों के लिए भी टेंडर जारी हुए हैं। सेक्टर टेकजोन टू में 60 व 45 मीटर चैड़ी सड़क की ब्रिक ड्रेन की रिपेयरिंग, बीटा वन व स्वर्णनगरी में शापिंग सेंटर की मरम्मत, म्यू टू में 29.76 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के चार मंजिला फ्लैटों की मरम्मत, अच्छेजा व डाबरा के श्मशान घाट के मरम्मत का कार्य आदि के लिए भी टेंडर जारी हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने निर्धारित अवधि में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर इन कार्यों को प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button