ग्रेटर नोएडा। अजयपाल आर्य परिवार ने जगनपुर गांव में हजारों गरीबों को बांटे कंबल और किया विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों लोग जुटे
ग्रेटर नोएडा। अजयपाल आर्य परिवार ने जगनपुर गांव में हजारों गरीबों को बांटे कंबल और किया विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों लोग जुटे
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जगनपुर गांव निवासी अजयपाल आर्य और पूरे परिवार ने आर्य फार्म हाउस जगनपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पहले हवन किया गया उसके बाद हजारों लोगों को कंबल वितरित किए हैं उसके बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोग जुटे इस बारे में हमें अजयपाल आर्य के पुत्र श्रीनिवास आर्य ने बताया कि आजकल शीतलहर चल रही है जिस कारण हमने यहां हजारों जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया एवं एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों के लिए सभी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई उन्होंने बताया कि हम हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं जिसमें जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया जाता है और एक भंडारे का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि ठंड के इस मौसम में लोग आगे आएं और इन जरूरतमंद लोगों की मदद करें उन्होंने कहा कि भंडारे में भी आसपास के दूरदराज के लोग कार्यक्रम में पहुंचे इस मौके पर एक रागनी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बेगराज एंड पार्टी ने अपनी रागनियों की प्रस्तुति दी इस मौके पर श्रीनिवास प्रधान, सुभाष आर्य, रोहतास आर्य, लक्ष्मी महाशय, देशराज नागर ,हरपाल प्रधान, शेखर प्रधान, बलराज प्रधान, धनीराम मास्टर, सुल्तान नागर , बृजेश भाटी, बलजीत नागर ,फिरे नागर , सूबे मास्टर , रामप्रसाद मास्टर, महेंद्र भड़ाना,धर्मराज भाटी, अरविंद सेक्रेटरी ,रणवीर सिंह, हंसा भड़ाना,महिपाल भड़ाना, नरवीर नागर ,जय किशन नागर, ,जयराज भाटी, धीरज प्रमुख,धीरज भड़ाना ,विकास भनौता आदि लोग मौजूद रहे