ग्रेटर नोएडा। स्कूलों के विलय की नीति के खिलाफ सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा। स्कूलों के विलय की नीति के खिलाफ सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को विलय करने की नीति से प्रदेश भर में बंद हो रहे सताइस हजार से अधिक प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों के विरोध में समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर इकाई द्वारा सूरजपुर स्थित जिला कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा विलय नीति के माध्यम से प्रदेश भर हजारों सरकारी स्कूल बंद कर गरीब, मजदूर, दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश रच रही है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर एवं सुविधाओं में सुधार करने के बजाय सरकार बड़ी संख्या में इन स्कूलों को बंद कर देश के नौनिहालों के भविष्य को बर्बाद कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार छात्र और नौजवानों को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि समाजवाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए, उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर सुधारने और प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शानदार कार्य किए गए थे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गजराज चेयरमैन ने कहा कि विलय के नाम स्कूलों को बंद करने का भाजपा सरकार का फैसला संविधान में दिए गये शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। सरकार इस तरह के जनविरोधी फैसलों से बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी देवटा ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा विरोधी अपने इस फैसले को वापस नहीं लिए तो समाजवादी पार्टी छात्रों के हितों की रक्षा के लिए बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, फकीर चंद नागर, डॉक्टर महेंद्र नागर, कृशांत भाटी, जिला महासचिव सुधीर तोमर, सुरेन्द्र नागर, राहुल अवाना, कपिल ननका, एडवोकेट मनोज भाटी, लाल सिंह गौतम, जगवीर नंबरदार, मिंटी खारी, रोहित मत्ते गुर्जर, अकबर खान, डॉक्टर शशि यादव, सुनीता यादव, देवेंद्र अवाना, अक्षय भाटी, हीरा लाल यादव, अमित भाटी, विनोद लोहिया, रविंदर यादव, अजय चौधरी, दीपक नागर, सुनील भाटी, मोनू खारी, अवनीश भाटी, विकास भनोता, इंजी. गजेन्द्र यादव, विक्रम टाइगर, सुभाष भाटी, कुलदीप भाटी, विपिन सैन, हैप्पी पंडित, चमन नागर, विनीत यादव, अनिल प्रजापति, ललित कुमार, हुकुम सिंह भारती, अनिल नागर, अंजली श्रीवास्तव, प्रवीण भाटी, जय सिंह चंदेल, प्रशांत भाटी, हरबीर प्रधान, सोनू यादव, हरीश खारी, वकील सिद्दकी, संजय यादव , मेहराजुद्दीन उस्मानी, शीतल शर्मा, जावेद अंसारी, मुरारी लाल गौतम, महेश चंद जाटव, अनिल प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, निखिल नागर, प्रमोद मेंबर आदि मौजूद रहे।