26 वीं RSFI नेशनल 2025 में जेपीएस ग्रेटर नोएडा का शानदार प्रदर्शन
26 वीं RSFI नेशनल 2025 में जेपीएस ग्रेटर नोएडा का शानदार प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा ।जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता का परिचय दिया।26 वीं RSFI नेशनल 2025 प्रतियोगिता, जो 28 से 30 नवम्बर 2025 तक RRC स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बाय रेलवे में आयोजित हुई, में स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।देशभर से आए श्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए जेपीएसजीएन के युवा Rope Skippers ने कौशल, आत्मविश्वास और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इन सभी विजेताओं ने उत्कृष्टता, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए स्कूल और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। इन उपलब्धियों का श्रेय कोच सुनील ठाकुर के विशेषज्ञ मार्गदर्शन व निरंतर प्रोत्साहन को जाता है।प्रधानाचार्या मीता भंडुला ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा:“हमारे विद्यार्थियों ने साबित किया है कि लगन, अनुशासन और मेहनत हमेशा सफलता की राह दिखाते हैं। हमें उनके राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन पर अत्यंत गर्व है।”
जयपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा इस गौरवपूर्ण सफलता पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देता है और भविष्य में भी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।



