GautambudhnagarGreater noida news

उत्तर प्रदेश राज्य लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2025–26 में जयपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा का शानदार प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राज्य लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2025–26 में जयपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा का शानदार प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा।जयपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने खेल के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश राज्य लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2025–26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जनपद का नाम गौरवान्वित किया।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 17 दिसंबर 2025 तक डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम, अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के कुल 17 मंडलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।जयपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा की

डबल्स श्रेणी में अबीयर भाटी – प्रथम स्थान (विजेता),व्यक्तिगत (सिंगल्स) श्रेणी में अबीयर भाटी – उपविजेता रहे प्रतियोगिता में सहभागिता नवी मिश्रा की रही। छात्रों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का परिचय देते हुए विद्यालय के खेल स्तर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।इन शानदार उपलब्धियों का श्रेय कोच सचिन कुमार के समर्पित प्रशिक्षण एवं निरंतर मार्गदर्शन को जाता है। विद्यालय की हेड ऑफ डिपार्टमेंट (स्पोर्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन) नीरज सिंह ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे टीमवर्क और अनुशासन का परिणाम बताया।विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री मीता भंडुला ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि “यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का प्रतिफल है। जयपी पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।”जिला खेल अधिकारी की सराहना इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉ. परवेज़ ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि

“इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा की तैयारी को सुदृढ़ करती हैं। जयपी पब्लिक स्कूल का प्रदर्शन अत्यंत प्रशंसनीय है।”जयपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा सभी खिलाड़ियों, कोच एवं खेल विभाग को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Related Articles

Back to top button