GautambudhnagarGreater Noida

बड़ी खुशखबरी। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली पहुंचना होगा आसान, ऑनलाइन मेट्रो की 11.56 किमी लाइन के विस्तार के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट में दी मंजूरी

बड़ी खुशखबरी। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली पहुंचना होगा आसान, ऑनलाइन मेट्रो की 11.56 किमी लाइन के विस्तार के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट में दी मंजूरी

 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-नोएडा जैसे बड़े शहरों के लिए मेट्रो किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) की 11.56 किलोमीटर लाइन के विस्तार के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। एक्वा लाइन के इस विस्तार से दिल्ली और नोएडा के लाखों लोगों को फायदा होगा। इस लाइन विस्तार के बाद लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से ग्रेटर नोएडा पहुंचना आसान हो जाएगा। चलिए जानते हैं इस संबंध में सब कुछ-
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने एक्वालाइन मेट्रो के जिस विस्तार को मंजूरी दी है, वह नोएडा सेक्टर 142 को सीधे बोटैनिकल गार्डन से जोड़ेगा। करीब 11 किमी लंबा यह नया रूट जब बन जाएगा तो लोगों को ग्रेटर नोएडा पहुंचने में आसानी होगी।

मेट्रो परियोजना की खास बातें।
कहां से कहां तक – सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डेन
लंबाई – 11.56 किलोमीटर
लागत – 2254.35 करोड़ रुपये
कुल स्टेशन – बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, 97, 105, 108, 93, समेत कुल 9 स्टेशन।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को फायदा
इस मेट्रो परियोजना से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को खास फायदा होगा. सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाले 11.56 किमी लंबे नए मेट्रो कॉरिडोर पर काम तेजी के साथ चल रहा है। इसको बनाने में कुल 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्रोजेक्ट के लिए नोएडा अथॉरिटी भी फंडिंग करेगी. योगी कैबिनेट द्वारा इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद काम में और तेजी आएगी

मेट्रो का क्या होगा रूट?

सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाले नए मेट्रो कॉरिडोर के रूट को देखें तो इसमें बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, 97, 105, 108, 93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज कुल 9 स्टेशन शामिल हैं. यह एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ जाएगा. मेट्रो स्टेशन के दोनों तरफ फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी

Related Articles

Back to top button