GautambudhnagarGreater noida news

नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम ‘प्रणाम भारत’ का हुआ आयोजन 

नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम ‘प्रणाम भारत’ का हुआ आयोजन 

नई दिल्ली। प्रसिद्ध डिज़ाइनर रोज़ी आहलूवालिया ने The Seeya Sttory के साथ, तथा ओमेंद्र श्रीवास्तव और राजदीप के सहयोग से, भारत अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम ‘प्रणाम भारत’ का आयोजन किया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य था खादी और स्थिरता (Sustainability) को बढ़ावा देना तथा देश के बुनकरों और कारीगरों को सशक्त करना। प्रणाम भारत का मूल संदेश यही रहा कि खादी की कोई सीमा नहीं होती—यह उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम, हर क्षेत्र और हर भारतीय को जोड़ती है। खादी न केवल आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है, बल्कि एकता और सद्भावना का धागा भी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कपिल मिश्रा, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, दिल्ली सरकार रहे, जिन्होंने संस्कृति और सतत फैशन की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. शान्तनु अग्रहरी, निशीथ प्रमाणिक, आकाश पाटिल, पंकज परसरिया तथा प्रसिद्ध गायिका शिबानी कश्यप शामिल थीं। शिबानी कश्यप की सुरीली प्रस्तुति ने कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा भर दी। रोज़ी आहलूवालिया ने कहा, “प्रणाम भारत केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उस कपड़े को प्रणाम है जो हमारे राष्ट्र की पहचान है। खादी किसी सीमा में बंधी नहीं है, यह भारत की असली एकता का प्रतीक है।” फैशन, संगीत और संस्कृति के इस अनोखे संगम ने न केवल खादी की विरासत को सम्मानित किया बल्कि उन कारीगरों और बुनकरों पर भी रोशनी डाली जो इस धरोहर को जीवित रखे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button