राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं हवन का भव्य आयोजन
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं हवन का भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर एनएमओ प्रयास क्लब के सौजन्य से सरस्वती पूजा एवं हवन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की उपासना के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा जीवन में ज्ञान, विवेक और संस्कारों के विकास का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने एनएमओ टोली द्वारा किए जा रहे सकारात्मक एवं सेवा-भाव से जुड़े कार्यों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से समाज सेवा से जुड़ने का आह्वान किया।कार्यक्रम में चिकित्सा छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा एक लघु नृत्य नाटिका की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा। इस आयोजन में एनएमओ प्रयास क्लब के सभी सदस्य, संकाय सदस्य, चिकित्सा छात्र-छात्राएं एवं संस्थान के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में एम बी बी एस 2024 बैच के विद्यार्थियो की विशेष भूमिका रही ।



