GautambudhnagarGL BAJAJGreater noida news

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन। डीजे पर थिरक छात्रों ने की मौज, मस्ती और धमाल

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन

डीजे पर थिरक छात्रों ने की मौज, मस्ती और धमाल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च में पीजीडीएम 2024 से 26 बैच के छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन का उददेश्य नवीन छात्रों के स्वागत के अतिरिक्त छात्रों में अपने कला की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ छात्रों में मैत्री भाव विकसित करना था। इस आयोजन में सभी फ्रेशर्स ने आत्मविश्वास के साथ अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। एकल एवं समूह नृत्य के साथ संगीत एवं सुनहरे गीतों का सभी दर्शकों ने लुत्फ उठाया। इसके अतिरिक्त फैशन शों में सभी भागीदार छात्रों ने अपना अद्भुत प्रदर्शन किया। आयोजन के निर्णायक मण्डल में आइएनएस एण्ड आउट्स के निदेशक रंजन खन्ना, एवं माडल राधिका गर्ग रहे। फैशन शो के फाइनलिस्टों द्वारा जजों के सवालों का विवेकपूर्ण जवाब देना अद्भुत रहा। मिस्टर एवं मिस इण्डिया का टाइटल क्रमशः सोहम कुमार मिश्रा एवं एश्वर्या को दिया गया। शो टापर्स का ख़िताब प्रवीणा रस्तोगी को मिला एवं मिस्टर इव उत्कर्स राना रहे। अन्य गतिविधियों में मिस्टर डैसिंग, मिस गोर्जियश, मिस फेस फेम, मिस्टर चार्मिग क्रमशः निशान्त शेखर, अज्ञा राज, श्रस्टि व शिवम को दिया गया। अंत में छात्रों ने डीजे के डांस फ्लोर पर भूरपूर आनंद लिया। कॉलेज के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सभी नवीन छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी एवं सभी संयोजको को धन्यवाद दिया। संस्थान की निदेशिका डॉ० सपना राकेश ने कहा कि यह एक अत्यन्त मनोरंजक एवं अविस्मरणीय शाम थी और छात्रों को शिक्षा के अतिरिक्त अपने चहुमुखी व्यक्तित्व के विकास हेतु ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस आयोजन के संयोजक डॉ० सुनीता चौधरी, डॉ० अरविन्द भट्ट, अक्षिता गर्ग, पूजा सिंह एवं युसूफ खान रहे।

Related Articles

Back to top button