GautambudhnagarGreater noida news

सिविल इंजीनियरिंग विभाग, जी.एन.आई.ओ.टी एवं C-DAC नोएडा द्वारा “बिग डेटा एनालिटिक्स” पर दो सप्ताहीय FDP का भव्य शुभारंभ

सिविल इंजीनियरिंग विभाग, जी.एन.आई.ओ.टी एवं C-DAC नोएडा द्वारा “बिग डेटा एनालिटिक्स” पर दो सप्ताहीय FDP का भव्य शुभारंभ

150+ फैकल्टी सदस्यों की उत्साही भागीदारी से गूंजा उद्घाटन सत्र 

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “बिग डेटा एनालिटिक्स” विषय पर दो सप्ताहीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का शुभारंभ 6 अक्टूबर 2025 को C-DAC नोएडा के सहयोग से किया गया। यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में देशभर से 150 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने ऑनलाइन माध्यम से उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे इस शैक्षणिक पहल की एक सशक्त और प्रेरणादायी शुरुआत हुई।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) धीरज गुप्ता ने प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने शैक्षणिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों में डाटा-आधारित आधुनिक तकनीकों के महत्व और उनके परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में संस्थान प्रबंधन के सतत सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।

दिन 1 का तकनीकी सत्र C-DAC नोएडा की प्रोजेक्ट इंजीनियर सुश्री अकाशा वत्स द्वारा लिया गया। उन्होंने “बिग डेटा एनालिटिक्स” पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख विषय शामिल थे:

एनालिटिक्स के प्रकार

विभिन्न क्षेत्रों में एनालिटिक्स के अनुप्रयोग

डेटा एनालिटिक्स का लाइफसाइकिल

 बिग डेटा में उपयोग होने वाले टूल्स एवं तकनीकें

यह सत्र प्रतिभागियों के लिए एक ज्ञानवर्धक अनुभव रहा, जिसने आगामी सत्रों के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया। आने वाले दिनों में इस FDP में विशेषज्ञ सत्र, प्रायोगिक अभ्यास और संवादात्मक चर्चाओं के माध्यम से प्रतिभागियों को उन्नत शिक्षण एवं सीखने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button