स्पर्श ग्लोबल स्कूल में रोबोक्वेस्ट का हुआ भव्य उद्घाटन।
स्पर्श ग्लोबल स्कूल में रोबोक्वेस्ट का हुआ भव्य उद्घाटन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्पर्श ग्लोबल स्कूल में आयोजित रोबोक्वेस्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अमित सक्सैना द्वारा किया गया, जिसमें नोएडा जिले के विभिन्न विद्यालयों के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान और रोबोटिक्स कौशल को उभारने के उद्देश्य से आयोजित की गई।इस रोबोक्वेस्ट प्रतियोगिता के अंतर्गत हमारे विद्यालय को जोनल सेंटर के रूप में चुना गया।
यहाँ पर विजेता टीमों में ‘लोटस वैली स्कूल’ , ‘स्पर्श ग्लोबल स्कूल’ व ‘जे.पी.इंटरनेशनल स्कूल’ ग्रेटर नोएड़ा का चयन किया गया,जो दिल्ली स्थित ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान’ (आईआईटी) में आयोजित होने वाले फाइनल राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अमित सक्सैना ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में कौशल विकास से विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित होगा। इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को नए विचारों, अनुसंधान और नवीन तकनीकों के प्रति जागरुक बनाने में सहायक होती हैं।”
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.मोनिका रंधावा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। रोबोक्वेस्ट जैसी प्रतियोगिताएं भविष्य की चुनौतियों के लिए छात्रों को तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।