GautambudhnagarGreater noida news

सेक्टर पी -3 में 20 मीटर ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का भव्य उद्घाटन, राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

सेक्टर पी -3 में 20 मीटर ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का भव्य उद्घाटन, राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

ग्रेटर नोएडा।सेक्टर पी -3, ग्रेटर नोएडा में आज सेक्टरवासियों के सहयोग एवं सहभागिता से 20 मीटर ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगे) की भव्य स्थापना एवं उद्घाटन कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक द्वारा गणमान्य अतिथियों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं सेक्टरवासियों की उपस्थिति में किया गया।यह अवसर देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद जवानों तथा भारतीय सेना के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक रहा। तिरंगे की स्थापना को सेक्टर में राष्ट्रभक्ति, एकता और नागरिक कर्तव्यों के प्रति सामूहिक संकल्प के रूप में देखा गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा ड्राइंग, क्राफ्ट, पेंटिंग, कविता पाठ, नृत्य एवं खेलकूद गतिविधियों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। साथ ही सीनियर सिटीजन की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायी बना दिया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में देशप्रेम, अनुशासन और संस्कारों का विकास होता है। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए सेक्टर P-3 की पूरी टीम, सांस्कृतिक टीम एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सेक्टरवासियों की सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।सेक्टरवासियों ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के राष्ट्रहित एवं जनहित के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button