GautambudhnagarGreater noida news

जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में भव्य फ्रेशर्स पार्टी “आगमन 2K25” — पंजाबी सिंगिंग सेंसेशन सुनंदा शर्मा की धमाकेदार प्रस्तुति ने बांधा समा

जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में भव्य फ्रेशर्स पार्टी “आगमन 2K25” — पंजाबी सिंगिंग सेंसेशन सुनंदा शर्मा की धमाकेदार प्रस्तुति ने बांधा समा

ग्रेटर नोएडा। जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में 15 अक्टूबर 2025 को फ्रेशर्स पार्टी “आगमन 2K25” का भव्य आयोजन वाईएमसीए ग्राउंड में किया गया। यह आयोजन संस्थान के चेयरमैन बी. एल. गुप्ता के दूरदर्शी मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम ने नई शुरुआत कर रहे विद्यार्थियों के लिए उत्साह, ऊर्जा और खुशियों से भरी एक अविस्मरणीय शाम का रूप ले लिया।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक वंदना से हुई, जिसमें नवागंतुक छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसके बाद मंच पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गायन, नाट्य अभिनय और फैशन वॉक जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा माहौल उत्साह, रोशनी और संगीत से गूंज उठा।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में फार्मेसी कॉलेज ने अपनी बेहतरीन और सधी हुई प्रस्तुति के दम पर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि जीएनआईटी कॉलेज ने अपने ऊर्जावान और जोशीले प्रदर्शन से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर चेयरमैन बी. एल. गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उनमें एकता, अनुशासन और टीम भावना का विकास भी करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्था की पहचान को और सशक्त बनाते हैं।कार्यक्रम का सबसे आकर्षक और प्रतीक्षित क्षण था स्टार नाइट, जिसमें मशहूर पंजाबी सिंगिंग सेंसेशन सुनंदा शर्मा ने अपनी जोशीली और मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी ऊर्जावान परफॉर्मेंस और मधुर आवाज़ ने पूरे ग्राउंड को संगीत और तालियों की गूंज से भर दिया।कार्यक्रम में फ्रेशर्स को सम्मानित करने के लिए विशेष खिताब भी दिए गए। मिस्टर फ्रेशर का खिताब आर्यन चौहान, मिस फ्रेशर का खिताब स्मृति, फैशन आइकॉन (पुरुष) का खिताब शिवांश और फैशन आइकॉन (महिला) का खिताब राधिका को प्रदान किया गया।रात के अंत में विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह साफ झलक रहा था। उन्होंने नाचते-गाते, तस्वीरें खिंचवाते हुए इस रात को यादगार बना लिया। “आगमन 2K25” ने न सिर्फ नए विद्यार्थियों का स्वागत किया, बल्कि जीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की उस परंपरा को भी मजबूत किया जो सांस्कृतिक विविधता, युवा ऊर्जा और उत्कृष्टता के लिए जानी जाती है।

Related Articles

Back to top button