आई.टी.एस. कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, ग्रेटर नोएडा में ग्रैंड फिनाले ‘QUIZ WHIZ’ –2025’ का हुआ आयोजन
आई.टी.एस. कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, ग्रेटर नोएडा में ग्रैंड फिनाले ‘QUIZ WHIZ’ –2025’ का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा | आई.टी.एस. कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, ग्रेटर नोएडा द्वारा ग्रैंड फिनाले ‘QUIZ WHIZ’ –2025’ (इंटर-स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता) का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों हेतु आयोजित इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में 30 से अधिक विद्यालयों से आए 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत उपाध्याय, एसीपी–1, ग्रेटर नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) तथा विशिष्ट अतिथि अजय भाटिया, अतिरिक्त महानिरीक्षक (कारागार), दिल्ली (सेवानिवृत्त) रहे। इस अवसर पर सुरेन्द्र सूद (डायरेक्टर–पीआर, आई.टी.एस. ग्रुप), डॉ. दिलीप सिंह (प्राचार्य, आई.टी.एस. सी.पी.एस.) एवं हिना रस्तोगी (मैनेजर–एडमिशन) की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती वंदना के साथ किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉ. दिलीप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी प्रतिभागियों को QUIZ के अंतिम चरण हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में तार्किक सोच, सामान्य ज्ञान, प्रतिस्पर्धात्मक भावना एवं आत्मविश्वास को सुदृढ़ करती हैं।प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया गया था, जिसमें प्रत्येक विद्यालय से तीन-तीन विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस प्रकार प्रथम चरण से चयनित 100 से अधिक प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। अंतिम चरण अर्थात ग्रैंड फिनाले ‘QUIZ WHIZ’ –2025’ का आयोजन आई.टी.एस. सीपीएस परिसर में अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें 30 विद्यालयों की 30 टीमों (प्रत्येक टीम में 3 प्रतिभागी) ने शानदार प्रदर्शन किया।
ग्रैंड फिनाले ‘‘QUIZ WHIZ’ –2025’ में प्रथम विजेता टीम भरत राम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा टीम से प्रतिभागी: हिमांशु बिष्ट, रूद्र प्रकाश उपाध्याय एवं हर्षित जैन रहे, जिन्हें ₹15,000/- का चेक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। द्वितीय विजेता टीम प्रज्ञान स्कूल, ग्रेटर नोएडा से प्रतिभागी: रिआना चौधरी रहीं उन्हें ₹10,000/- का चेक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। तृतीय विजेता टीम रामईश इंटरनेशनल स्कूल टीम से प्रतिभागी: मनीष डोगरा, निधि शर्मा एवं मानवी शर्मा रहे जिन्हें ₹5,000/- का चेक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीन विद्यालयों के प्रतिभागियों को ₹2,100/- (प्रति विद्यालय) की प्रेरणा पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इनमें आर्यवर्त स्कूल से प्रशांत मावी, धरम पब्लिक स्कूल से खुशी सिंह, शिवम मिश्रा एवं मौसम गुप्ता तथा मिहिर भोज इंटर कॉलेज से रोहन भाटी के प्रदर्शन को विशेष रूप से प्रशंसनीय बताया गया।मुख्य अतिथि एसीपी हेमंत उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि अजय भाटिया, निदेशक सुरेंदर सूद , प्रिंसिपल डॉ. दिलीप सिंह द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने प्रेरक संबोधन में अतिथियों ने विद्यार्थियों को अनुशासन, ज्ञान, मानवीय मूल्यों एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. आर. पी. चड्डा (चेयरमैन, आई.टी.एस. द एजुकेशन ग्रुप) एवं सोहेल चड्डा (वाइस चेयरमैन, आई.टी.एस. द एजुकेशन ग्रुप) ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ‘ग्रैंड फिनाले ‘QUIZ WHIZ’ –2025’ के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।



