GautambudhnagarGreater noida news

जीएल बजाज में महाकुंभ अमृत विचार-2025 का भव्य आयोजन

जीएल बजाज में महाकुंभ अमृत विचार-2025 का भव्य आयोजन

साल का शुभारंभ महाकुंभ अमृत विचार से हो रहा है, तो यह तय है कि ज्ञानामृत की कुछ बूंदें जीएल बजाज पर अवश्य बरसेंगी। पंकज अग्रवाल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज कॉलेज में महाकुंभ अमृत विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, और लेखक अक्षत गुप्ता मुख्य अतिथि थे। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा विशेष अतिथि रहे। आलोक कुमार और पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आलोक कुमार ने महाकुंभ की परंपराओं और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में दुनिया भर से 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अतीत की गलतियों से सीखकर भविष्य सशक्त बनाने की प्रेरणा दी। अक्षत गुप्ता ने “कुंभ और विज्ञान” पर अपने विचार रखे और कर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी और संस्कृति के संतुलन पर चर्चा करते हुए जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एवं मैनेजमेंट के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि जीएल बजाज इस समृद्ध परंपरा और आधुनिक शिक्षा का संगम है। इस साल का शुभारंभ महाकुंभ अमृत विचार से हो रहा है, तो यह तय है कि ज्ञानामृत की कुछ बूंदें जीएल बजाज पर अवश्य बरसेंगी। महाकुंभ की शुरुआत सागर मंथन से निकले अमृत कलश की कुछ बंदों के हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज में गिरने से हुई थी। उस समय से चली आ रही इस आध्यात्मिक परंपरा को हमने न केवल संभाला है, बल्कि इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा भी बनाया है। हम टेक्नोलाजी के क्षेत्र में तरक्की कर रहे हैं, लेकिन अपनी संस्कृति को भी पूरी शिद्दत से सींच रहे हैं। टेक्नोलाजी और संस्कृति के इस तालमेल को बनाने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान जेवर के विधायक धीरेन्द्र ठाकुर, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि, आचार्य विक्रमादित्य, पंडित प्रकाश जोशी, विहिप दिल्ली के महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, जैन साध्वी समता व मंगोलिया से आए संत एक नाथ गौर ने अपने विचार रखें। अंत में वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button